जयपुर : सतरंगी लहरिया” गीतों पर महिलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी

ram

जयपुर । राजधानी जयपुर के हीरापुर क्षेत्र स्थित अमर पैलेस में आज पारंपरिक उत्सव “सतरंगी लहरिया” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। कार्यक्रम में लगभग 250 से 300 महिलाओं ने भाग लिया। रंग-बिरंगी परिधानों में सजी महिलाओं ने लहरिया गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। लोकगीतों और पारंपरिक नृत्यों से वातावरण में उत्सव का रंग घुल गया। कार्यक्रम स्थल पर मेले जैसा उल्लास और उमंग देखने को मिला।इस अवसर पर प्रसिद्ध राजस्थानी कलाकार कंचन सपेरा, लीला सपेरा, तथा श्रवण सागर सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
आयोजकों में आकांक्षा गुप्ता, श्रुति शर्मा, शैलू खींची, जयश्री राठौड़ और संतोष नाथावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “सतरंगी लहरिया” का उद्देश्य हमारी लोकसंस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है। यह आयोजन हर वर्ष सावन के पावन अवसर पर आयोजित किया जाता है, ताकि महिलाएं एक साझा मंच पर आकर अपनी कला, संस्कृति और सौंदर्य को प्रकट कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *