जयपुर: वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण , स्वास्थ्य भवन में हुआ राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन

ram

जयपुर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ की उपस्थिति में स्वास्थ्य भवन में प्रातः 11 बजे राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। स्वास्थ्य भवन के सभी कार्मिकों ने राष्ट्रगीत का गायन किया। प्रमुख शासन सचिव श्रीमती राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों की पालना करने करनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को स्वदेशी अपनाने के लिए शपथ भी दिलवायी। साथ ही, उन्होंने विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर सभी से डायबिटीज जैसे रोगों की समय-समय पर जांच करवाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान भी किया।

स्वास्थ्य भवन में शिशु पालनागृह का लोकापर्ण
प्रमुख शासन सचिव ने बाल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन में बनाए गए शिशु पालना गृह का लोकार्पण भी किया। इस शिशु पालना गृह में बच्चों के लिए खिलौने सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल श्री पुखराज सेन, निदेशक आईईसी श्री शाहीन अली खान, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, निदेशक आरसीएच डॉ. मधु रतेश्वर सहित स्वास्थ्य भवन में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *