जयपुर। जयपुर जिले के समस्त बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 03 जुलाई 2025 से 17 जुलाई 2025 के मध्य दिनांक 3, 4, 7, 8, 9, 14 एवं 15 जुलाई को विधानसभा स्तर पर ईआरओ/एईआरआ/मास्टर ट्रेनर्स द्वारा स्थानीय भाषा में आयोजित दिया जा रहा है। जिला निर्वाजन अधिकारी जयपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उक्त सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम ईआरओ/एईआरओ की उपस्थिति में करवाये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि दिनांक 01.07.2025 को मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे मास्टर ट्रेनर्स को बीएलओ प्रशिक्षण से पूर्व उपस्थित रहे मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण दिलवाया जाना सुनिश्चित करें। बीएलओ प्रशिक्षण से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर्स को बीएलओ ऐप/वीएचए ऐप एवं फॉर्म 6, 6ए, 7, 8 एवं अन्य सभी फॉर्मों की जानकारी हो।
जयपुर: जयपुर जिले के बीएलओ का प्रशिक्षण 3 से 17 जुलाई के मध्य
ram