जयपुर:अंता विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को दिया स्पष्ट जनादेश : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

ram

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उपचुनाव में स्पष्ट जनादेश देकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया। नेता प्रतिपक्ष जूली ने अंता चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को फोन कर बधाई देते हुए कहा कि यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश के मुखिया अंता विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान गए तभी यह फाइनल हो गया था कि 2 साल में भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया सीएम सिर्फ पर्ची लिखते रह गए जिसका परिणाम जनता ने इस उप चुनाव में आईने के तौर पर भाजपा पार्टी को दिखा दिया है।
जूली बोले कांग्रेस सरकार की योजनाओं और कामों को वहां रोका गया नतीजा सबके सामने है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव तो एक टेस्ट था अब इस सरकार का जल्द मोरिया बोल सकता है। उन्होंने कहा कि सुना है जल्द ही सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अंता उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष जूली ने अहम भूमिका निभाई थी एससी वर्ग बाहुल्य गांवों में जूली के प्रचार ने कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त बनाने में अहम योगदान दिया। जूली ने अपने पांच दिवसीय चुनावी कैंपेन में दर्जनों गांव का दौरा कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *