जयपुर: सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का चतुर्थ सत्र सोमवार एक सितम्‍बर से, अध्यक्ष देवनानी ने विधान सभा सत्र की तैयारियों की ली जानकारी देवनानी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

ram

जयपुर। सोलहवी राजस्थान विधान सभा का चतुर्थ सत्र सोमवार एक सितम्‍बर से होगा। विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को विधान सभा में विधानसभा सचिवालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों की बैठक में सत्र से संबंधित विभिन्‍न तैयारियों की जानकारी ली। देवनानी ने सत्र से संबंधित आवश्यक व्‍यवस्‍थाओं के लिए विधान सभा अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए है। देवनानी ने कहा कि सभी अधिकारीगण अपनी शाखा से संबंधित कार्यों को मौके पर जाकर देखे और व्‍यवस्‍थाओं को सुनिश्चित करें। सदन की सुचारू व्‍यवस्‍था के लिए विधान सभा के अधिकारी और कर्मचारीगण सक्रिय रहें। आपसी समन्‍वय के साथ कार्य करें। अधिकारीगण नियमों की जानकारी के साथ अपडेट रहे। विधान सभा अध्‍यक्ष देवनानी को विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने विधान सभा की सामान्‍य, प्रश्‍न, सदन, विधान, विविध, सम्‍पादन, सुरक्षा, एनआईसी, पुस्‍तकालय, शोध सन्‍दर्भ और जनसम्‍पर्क शाखा से संबंधित विभिन्‍न जानकारियों से अवगत करवाया। देवनानी ने निर्देश दिए की प्रश्‍नों की लॉटरी और प्रश्‍न तालिका का मुद्रण नियत समय पर करवाया जाना सुनिश्चित किया जावे। देवनानी ने सदन शाखा के अधिकारियों से विधायकगण को आने वाली सभी तकनीकी कठिनाइयों को दूर किये जाने के लिए कहा। देवनानी ने बताया कि नेवा वेबसाइट पर विधायकगण ऑनलाइन प्रश्‍न अपलोड कर रहे है। उन्‍होंने बताया कि चतुर्थ सत्र में लगभग 70 प्रतिशत प्रश्‍न विधान सभा को ऑनलाइन प्राप्‍त हुए है। बैठक में विधान सभा सत्र के दौरान सुरक्षा से संबंधित विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं की भी समीक्षा की गई। विधान सभा अध्यक्ष देवनानी ने विधान सभा परिसर में मीडिया के छायाकारों और कैमरामैनों के लिये की गई व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *