जयपुर: राज्य के निर्यात में 16 प्रतिशत से अधिक की रिकाॅर्ड वृद्धि : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

ram

जयपुर। भारत सरकार द्वारा निर्यात के फाइनल आंकड़े जारी कर दिये गये हैं जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जहाँ राज्य का कुल निर्यात रुपये 83,704.24 करोड़ था, वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर रुपये 97,171.68 करोड़ हो गया है। इस प्रकार राज्य के निर्यात में 16 प्रतिशत से अधिक की रिकाॅर्ड वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि वर्तमान सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि राजस्थान की एक्सपोर्ट प्रमोशन पाॅलिसी-2024, RIPS-2024, एक जिला एक उत्पाद नीति ( ODOP ), MSME Policy-2024 एवं राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 का परिणाम है कि राज्य ने निर्यात के क्षेत्र में रिकाॅर्ड सफलता प्राप्त की है। इसलिए यह भी उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के आकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही (अप्रेल से जून, 2025) में राज्य का निर्यात 25212.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है जो कि गत वर्ष की प्रथम तिमाही के मुकाबले 14.37 प्रतिशत अधिक है। राज्य ने निर्यात में जिन उत्पादों में मुख्य रूप से वृद्धि दर्ज की है उनमें जैम एण्ड ज्वैलरी, इंजीनियरिंग गुड्स, टेक्सटाइल्स, हैंडीक्राफ्ट, एग्रो एण्ड फूड प्रोडक्ट, प्लास्टिक प्रोडक्ट, एवं लेदर प्रोडक्ट आदि है। इन क्षेत्रों मेे न केवल राज्य के निर्यात को नई गति दी है बल्कि बड़े पैमाने पर राज्य के व्यक्तियों को रोजगार भी मिला है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग निर्यातकों के उत्थान हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इस वृद्धि से राज्य के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भागीदारी बढ़ाने में सहायता एवं एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही विकसित भारत-2047 एवं विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्यों को प्राप्त करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डालर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *