जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राज्य कर विभाग की प्रवर्तन शाखा ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा है। पिछले तीन महीनों में विभाग ने 66 करोड़ रूपये की वसूली की है, जिससे कर चोरी में संलिप्त व्यक्तियों और संस्थानों में हड़कंप मच गया है। मुख्य आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग कुमार पाल गौतम के निर्देशन में प्रवर्तन शाखा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीकों और (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टूल्स का उपयोग करते हुए सघन परिवहन जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 24 वाहन जब्त किए गए, जिनमें सुपारी, आयरन स्क्रैप, ग्रेनाइट और मार्बल जैसे सामान अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। इन वाहनों से अब तक एक करोड़ रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है और 4 करोड़ की राशि का जुर्माना वसूल किया जाना प्रक्रियाधीन है। कई वाहन और माल मालिक अभी तक वाहन छुड़ाने या माल लेने नहीं आए हैं, जिसके बाद विभाग ऐसे वाहनों और माल की नीलामी कर राजस्व वसूली की तैयारी कर रहा है। मुख्य आयुक्त ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सर्वे की कार्रवाई की गई, जिससे विभाग को अब तक 50 करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है।
जयपुर: स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन कार्यवाहियों में तेजी: 66 करोड़ की वसूली, कर चोरों पर कसा शिकंजा
ram


