जयपुर: सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा कल 128 नवीन बसों को दिखाएंगे हरी झंडी, ग्रामीण बस सेवा का भी करेंगे शुभारम्भ डीलक्स बसों में केटरिंग सुविधा की करेंगे शुरूआत

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आमजन को यात्रा में सुविधाजनक एवं नवीनतम तकनीकी से लैस यात्रा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में कल रविवार को मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम के तहत 128 नवीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही, श्री शर्मा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा के लिए ग्रामीण बस सेवा तथा डीलक्स बसों में केटरिंग सुविधा का भी शुभारम्भ करेंगे। श्री शर्मा कार्यक्रम में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा नवीन क्रय की गई 128 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये बसें नवीनतम प्रदूषण मानक एवं तकनीकी युक्त है। इन 128 ब्ल्यू लाइन बसों का प्रदेशभर में आगारवार आवंटन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यात्री सुविधा के दृष्टिगत गत एक माह में निगम द्वारा कुल 300 बसों को समावेश किया गया है।

ग्रामीण बस सेवा का नाम-‘आपणी बस-राजस्थान रोडवेज‘
मुख्यमंत्री दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा के लिए ग्रामीण बस सेवा का शुभारम्भ भी करेंगे। योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में डीलक्स बसों का संचालन किया जाएगा तथा यात्रियों को राज्य सरकार अनुमत समस्त प्रकार की निःशुल्क एवं रियायती यात्राओं का लाभ देय होगा। परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 की अनुपालना में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बस संचालन रेवन्यू शेयरिंग मॉडल की परिकल्पना के आधार पर करेगी। आमजन की सुविधा के लिए इन समस्त बसों का नाम ‘आपणी बस-राजस्थान रोडवेज‘ रखा गया है। इस योजना के क्रियान्वयन से प्रदेश के आदिवासी तथा मरूस्थलीय सहित सभी क्षेत्रों के ग्रामीणों को यात्री परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। श्री शर्मा कार्यक्रम में रेल एवं हवाई यात्रा की तर्ज पर यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वोल्वो, स्केनिया तथा एसी बसों में केटरिंग सुविधा का भी शुभारम्भ करेंगे। डीलक्स बसों में सशुल्क केटरिंग सुविधा के तहत यात्रियों को यात्रा के दौरान उनकी सीट पर ही पेय तथा खाद्य सामग्री की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को सुबह, दोपहर व शाम को मैन्यू के अनुसार पेय व खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *