जयपुर। पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने बताया कि ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन 17 सितंबर से किया जाएगा। पूर्व में 18 सितम्बर से आयोजित होने वाले गांव चलो अभियान का नाम अब ‘ग्रामीण सेवा शिविर‘ किया गया है, जो एक दिन पूर्व 17 सितंबर से प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले शिविर बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार (17,18,19 एवं 20 सितम्बर 2025) को प्रत्येक दिवस 02 ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जाने है। शेष अभियान के शिविर सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को प्रत्येक दिवस 02 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि अभियान की अवधि तब तक होगी जब तक कि प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन ना हो जाये। पंचायती राज मंत्री ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न सरकारी योजनाआंे हेतु आवेदन एवं स्वीकृतियां, स्वास्थ्य शिविर, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों हेतु आवेदन, स्वीकृतियां एवं वितरण, दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत 10 हजार और गांव में बीपीएल परिवारों का सर्वे, बिजली तारों एवं खंभों इत्यादि में सुधार, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण आदि जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।
जयपुर: ’प्रदेश भर में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन 17 सितंबर से’ : पंचायती राज मंत्री
ram