जयपुर। लंबे समय से लंबित आकेड़ा डूंगर रीको औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्यों की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। राजस्थान सरकार ने क्षेत्र में आवश्यक अधोसंरचना और सुविधाओं के उन्नयन के लिए 9.85 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। इस निर्णय का उद्योग जगत में स्वागत किया जा रहा है। लघु उद्योग भारती द्वारा इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। संगठन के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, राजस्थान प्रदेश प्रभारी घनश्याम ओझा, प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, एवं प्रबंध निदेशक शिवांगी स्वर्णकार का आभार व्यक्त किया है। संगठन ने सरकार द्वारा उद्योगों के हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार समर्थन की अपेक्षा जताई है। स्वीकृत राशि से सड़क, ड्रेनेज, लाइटिंग, पानी, तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इससे औद्योगिक क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा, उद्यमियों को अपनी इकाइयों का संचालन अधिक सुगमता से करने में मदद मिलेगी और आकेड़ा डूंगर क्षेत्र एक विकसित एवं मॉडल औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर सकेगा। सरकार के इस निर्णय से स्थानीय उद्यमियों में उत्साह का माहौल है और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

जयपुर: आकेड़ा डूंगर रीको औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 9.85 करोड़ रुपए मंजूर
ram


