जयपुर: राजस्थान की भाजपा सरकार नाकारा और निकम्मी- गहलोत

ram

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में चल रहे विवाद को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और पार्टी के भीतर मौजूद विरोधियों पर इशारों में तंज कसा। जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा कि कई नेता राहुल गांधी के नाम का इस्तेमाल कर यह प्रचारित करते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लिए भेजा गया है, जबकि कुछ लोग ढाई-ढाई साल के फ़ॉर्मूले की बातें फैलाते रहते हैं। गहलोत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी ढाई साल की चर्चा पूरे ढाई साल चलती रही। इससे पार्टी को नुकसान होता है। कर्नाटक में भी ऐसा ही चलाया जा रहा है। असल में क्या फैसला हुआ, यह राहुल गांधी और खड़गे साहब जानते हैं, हम तो वहां थे ही नहीं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि ढाई साल वाले फ़ॉर्मूले पर यदि किसी को विश्वास है तो कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के मुंह से कहलवाएं, तभी बात बनेगी। उन्होंने इन चर्चाओं को पूरी तरह हवा-हवाई बताया। कर्नाटक सरकार को लेकर उठ रहे सवालों पर गहलोत ने कहा कि कर्नाटक में सब ठीक है। नाश्ते की टेबल पर सब साथ बैठे हैं, यह शुभ संकेत है। झगड़ा नहीं है, प्यार-मोहब्बत है। तलाक की खबर बनती है, प्यार की नहीं। कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। गहलोत ने राजस्थान की मौजूदा भाजपा सरकार को “नाकारा और निकम्मी” बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। रोज सड़क हादसे, आत्महत्याएं, स्थिति बेहद खराब है। गहलोत ने चुनाव आयोग को लेकर भी बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग खुलेआम पक्षपात कर रहा है। उसके रवैये से लोग चिंतित हैं। यदि आयोग सरकार के साथ चलेगा तो लोकतंत्र कैसे बचेगा? उन्होंने यहां तक कहा कि आगे आने वाले समय में चुनाव होंगे भी या नहीं, इस पर भी आशंका पैदा हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *