जयपुर: राजस्थान ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक: विभागीय योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक समय पर पहुंचाया जाए–डॉ. किरोड़ी लाल

ram

जयपुर। ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य की प्रमुख केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ समय पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए। ग्रामीण विकास के लिए राज्य सरकार सदैव तत्परता से कार्य कर रही है। डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि विभागीय अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता, रोजगार सृजन एवं बुनियादी सुविधाओं का विस्तार सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। परदेश में 15 लाख 95 हजार लखपति दीदियां बनाई जा चुकी है और 19 लाख 90 हजार संभावित लखपति दीदियों को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राजीविका योजना में स्वयं सहायता समूहों को मजबूत बनाने एवं ऋण वितरण में भी उत्साहजनक प्रगति दर्ज की गई। विशेष क्षेत्रों की विकास योजनाओं तथा मगरा क्षेत्रीय विकास योजना में सड़क, जल संरक्षण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, जो पिछड़े क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीण रोजगार की मांगों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। पीएम आवास योजना के तहत लक्षित संख्या के अनुरूप मजबूत आवासों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो रहा है, जिससे ग्रामीण परिवारों को पक्के मकान का लाभ मिला सकेगा।ग्रामीण विकास मंत्री ने अधिकारियों को कार्यों को गति देने एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। बैठक में वीबी जी राम जी, राजीविका, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लखपति दीदी योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, बायोफ्यूल प्राधिकरण योजना, विशेष क्षेत्रों की विकास योजनाओं तथा मगरा क्षेत्रीय विकास योजना की उपलब्धियों पर गहन चर्चा हुई। डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि विभाग द्वारा नवाचार करते हुए वन विभाग के सहयोग से स्मृति वन में राजीविका कियोस्क की स्थापना की जा रही है। दिवाली के अवसर पर दीपावली सुमंगल मेला 2025 में 1 करोड़ 37 लाख के समूहों उत्पादों की बिक्री हुई। राष्ट्रीय राज सखी मेला–2025 के अंतर्गत कुल 8 करोड़ 55 लाख के समूह उत्पादों की बिक्री की गई। राजस्थान महिला निधि के तहत अब तक 49 हज़ार 448 स्वयं सहायता समूहों के एक लाख 60 हज़ार 176 सदस्यों को 770 करोड़ 49 लाख रुपये का ऋण दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री लखपति दीदी ऋण योजना के तहत उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए 3 लाख लखपति दीदियों को 1.5 प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख दीदियों को 270 करोड रुपए का ऋण दिया जा चुका है। यह बैठक ग्रामीण विकास की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे ‘विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने में गति मिलेगी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमति श्रेया गुहा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीविका श्रीमती नेहा गिरि, आयुक्त मनरेगा श्रीमति पुष्पा सत्यानी, अतिरिक्त आयुक्त श्री जुगल किशोर मीणा सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *