जयपुर। प्रदेश के राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ द्वारा रविवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में संगम 2025 – अनुभव और ऊर्जा का अद्वितीय मिलन राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महासंघ के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर डॉ. बैरवा का अभिनंदन एवं स्वागत किया। डॉ. बैरवा ने दीप प्रवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निजी सहायक कर्मचारी ‘सिस्टम के साइलेंट आर्किटेक्ट’ हैं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार सभी निजी सहायकों को समय पर पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि निजी सहायक कर्मचारियों के संगठित मंच पर आकर अपने विचार साझा करना न केवल उनके लिए सम्मान की बात है, बल्कि एक ऐसा अवसर भी है जिसमें वे ऐसे समर्पित, अनुशासित और निष्ठावान पेशेवरों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े। उन्होंने निजी सहायक कर्मचारियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे एक अदृश्य शक्ति के रूप में समाज और सरकार के लिए कार्य करते हैं। निजी सहायक कर्मचारी कार्यालय या प्रतिष्ठान में जानकारी का संकलन करते हैं, वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यभार को व्यवस्थित करते हैं और कार्य को एक महत्वपूर्ण स्तर तक पहुँचाते हैं। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए निजी सहायक संवर्ग के सदस्यों के उत्साहवर्धन के लिए प्रेरक शब्द कहे। राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के अध्यक्ष गिरीश कुमार जैन ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य निजी सहायक संवर्ग को एकजुट करना, उनके अनुभव और नई ऊर्जा को साझा करना है। कार्यक्रम में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जसवंत लाल खत्री, राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के पदाधिकारी एवं विभिन्न जिलों से आए निजी सहायक शामिल हुए।

जयपुर: राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ का राज्य स्तरीय स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न— निजी सहायक कर्मचारी हैं ‘सिस्टम के साइलेंट आर्किटेक्ट’- उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा
ram


