जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 9 व 10 अगस्त को राजकीय अवकाश होने के कारण आज 11 अगस्त, सोमवार को जिलेभर में गर्भवती महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका समुचित उपचार किया गया और उन्हें पोषणयुक्त आहार संबंधी जानकारी भी दी गई। राज्य स्तरीय निर्देशानुसार अभियान प्रत्येक माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को आयोजित किया जाता है, जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में आयोजित इस विशेष दिवस पर मां वाउचर योजना के अंतर्गत पात्र गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए नि:शुल्क मां वाउचर प्रदान किए गए। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रक्तचाप, शर्करा स्तर, वजन, लंबाई, हीमोग्लोबिन, रक्त जांच, एचआईवी जांच, हृदय स्पंदन सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांच की गई। उन्हें आईएफए, कैल्शियम व अन्य आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं। इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों ने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान एवं प्रसव उपरांत स्वयं तथा गर्भस्थ शिशु की देखभाल के बारे में विस्तार से बताया। पौष्टिक आहार के महत्व पर जागरूक किया गया और संतुलित आहार अपनाने, नियमित जांच कराने तथा सुरक्षित प्रसव की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था एवं प्रसव से जुड़े जोखिम को कम करना, समय पर रोगों की पहचान करना तथा मां और शिशु दोनों के लिए सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना है। इससे न केवल सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिलता है, बल्कि जच्चा-बच्चा मृत्यु दर में भी कमी लाई जा सकती है।

जयपुर: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच, मिला नि:शुल्क उपचार एवं ‘मां वाउचर’
ram


