जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत जयपुर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े ने सुशासन को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का काम किया है। जयपुर में शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग की। शिविरों में 16 विभागों द्वारा आमजन से जुड़े 63 तरह के कार्यों को मौके पर ही अंजाम दिया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जयपुर जिले में आयोजित 477 शिविरों में कुल 51 लाख 20 हजार 198 तरह के कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन किया गया। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग के 21 हजार 351, ग्रामीण विकास विभाग के 4 लाख 97 हजार 842, पंचायती राज विभाग के 5 लाख 4 हजार 740, विद्युत विभाग के 82 हजार 236, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के 26 हजार 680, जल संसाधन विभाग के 67 हजार 384 कार्यों का संपादन किया गया है।
जयपुर: अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का जरिया बना पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा
ram


