जयपुर। संगीतज्ञ पंडित आलोक भट्ट की नई पुस्तक ‘मीठी बातें, रीती रातें’ का विमोचन आज जवाहर सर्किल स्थित ईएचसीसी सभागार में किया गया। यह पुस्तक पंडित भट्ट द्वारा रचित गीतों और भजनों का संग्रह है। विमोचन और कार्यक्रम पुस्तक का विमोचन पद्म भूषण और ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट के साथ-साथ साहित्यकार एवं गीतकार लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’, समाजसेवी प्रभाकर गोस्वामी, भानु भारवी और बृजेश भट्ट ने किया। इस अवसर पर, पंडित आलोक भट्ट ने अपनी पुस्तक में शामिल कुछ गीतों को तुरंत प्रस्तुत किया, जिससे सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। पुस्तक की विशेषता कल्पना संगीत विद्यालय समिति की प्राचार्या अंजू भट्ट ने बताया कि इस पुस्तक में पंडित आलोक भट्ट द्वारा रचित 60 भजन और 65 गीत शामिल हैं। यह संग्रह संगीत और साहित्य प्रेमियों के लिए एक विशेष भेंट है। विमोचन समारोह में संगीत जगत की कई जानी-मानी हस्तियां और साहित्यकार मौजूद थे, जिन्होंने इस साहित्यिक पहल की सराहना की।

जयपुर: पंडित आलोक भट्ट की पुस्तक ‘मीठी बातें, रीती रातें’ का जयपुर में विमोचन
ram


