जयपुर ।विश्व पैरा थ्रो बॉल महासंघ की अध्यक्ष निर्मला रावत को सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। रावत को यह सम्मान विश्व पैरा थ्रो बॉल महासंघ के बैनर तले कोयंबटूर में आयोजित राष्ट्रीय पैरा थ्रोबॉल चैम्पियनषिप-2025 में -2025 में विश्व पैरा थ्रो बॉल महासंघ चेयरपर्सन प्रेम अल्बर्ट, वाइस प्रेसीडेंट डाॅ.रत्नाकर सरन ने प्रदान किया। इस अवसर पर हुए समापन समारोह में रावत ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। इस टूर्नामेंट पुरुष टीम आंध्र प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और तमिलनाडु की टीमों ने हिस्सा लिया,साथ ही राज्य महिला टीम में कर्नाटक, झारखंड, तमिलनाडु और राजस्थान की टीमों ने हिस्सा लिया।
जयपुर: सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार से निर्मला रावत सम्मानित
ram


