जयपुर. जयपुर में विधानसभा के पास बन रहे विधायक आवास में अगस्त में गृह प्रवेश कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट का वर्तमान में 85 फीसदी काम पूरा हो गया है और अभी क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, लॉबी, गार्डन समेत जगह थोड़-थेड़ा काम बचे है, जो जुलाई आखिरी सप्ताह या अगस्त तक पूरे जाएंगे। संभावना है कि अगले माह जुलाई में इस प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदघाटन कर सकते है। इस प्रोजेक्ट की नींव 11 अगस्त 2021 को रखी गई थी। तब इसे पूरा करने की डेडलाइन 5 नवंबर 2023 रखी गई थी, लेकिन जिस तरह से काम चल रहा है संभावना है कि ये प्रोजेक्ट अगस्त में पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट में कुल 160 लग्जरी फ्लैट बनाए जा रहे है।
40 फ्लैट रेडी टू शिफ्ट
हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में विधायकों के रहने के लिए रेडी टू शिफ्ट के हिसाब से फ्लैट बनाए गए है। इसमें स्ट्रक्चर से लेकर रंग-रोगन (पेंट) का काम पूरा हो गया है। 160 में से 40 फ्लैट्स तो ऐसे है जिनमें सभी फर्निशिंग का काम भी पूरा हो गया है और ये रहने के हिसाब से तैयार है। उन्होंने बताया कि हर फ्लैट 3200 वर्गफीट एरिया में बनाया गया है, जिसमें 4 कमरे, हॉल, किचन, लैथ-बाथ है। इसके अलावा हर फ्लैट में एसी, बैड, फ्रिज, सोफा-सेट, समेत तमाम फर्नीचर का काम करवाया जा रहा है।
अब तक ये काम हुआ
फ्लैट्स के टॉवर बनाने के लिए अलावा यहां बेसमेंट पार्किंग, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, फायर फाइटिंग सिस्टम और पानी की लाइन बिछाने का काम 80 फीसदी तक हो गया। इसी तरह सोलर पैनल, सेन्ट्रल पार्क, सर्विस ब्लॉक का काम 60 फीसदी तक पूरा हो गया।
ये फैसेलिटी भी होगी विकसित
इस प्रोजेक्ट में एक सेंट्रल पार्क, मेडिकल शॉप, आयुर्वेद, होम्योपैथी और एलोपैथी की डिस्पेंसरी होगी। इसके अलावा एटीएम बूथ, स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, वाई-फाई कैंपस समेत अन्य सुविधाएं होगी।
कॉन्टीट्यूशन क्लब का काम अगस्त तक पूरा के निर्देश
विधायक आवास के पास ही बन रहे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का काम भी जल्द पूर होगा। कल देर शाम विधानसभा अध्यक्ष के साथ यूडीएच और हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में दोनों ही प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कॉन्टीट्यूशन क्लब का निर्माण अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि इसका उद्घाटन भी किया जा सके। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास फरवरी 2022 में रखा था और इन दोनों प्रोजेक्ट पर करीब 418 करोड़ रुपए की लागत आ रही है।