बॉस्टन/जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अमेरिका के प्रतिष्ठित शहर बॉस्टन में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर समिट (हृष्टस्रु) 2025 के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में देशभर से आए विधायकगणों ने हिस्सा लिया। यह सम्मेलन आपसी सामंजस्य एवं साझेदारी बढ़ाने, विचारों का आदान-प्रदान करने एवं वैश्विक राजनीतिक कार्यप्रणाली को समझने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस समिट के पहले दिन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के प्रभाव एवं हेल्थ पॉलिसी के प्रमुख रुझान विषयों पर चर्चा हुई। यह उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी के दौरान राजस्थान का हेल्थ मॅडल दुनिया में चर्चित हुआ था। का की कांग्रेस सरकार में लाई गई चिरंजीवी योजना संभवत: दुनिया की सबसे अधिक कवरेज वाली इंश्योरेंस स्कीम थी। इसके साथ ही जूली ने विश्वप्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एवं ऐतिहासिक मैसाचुसेट्स स्टेट हाउस का भी दौरा किया। जूली ने कहा कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका का दौरा एक प्रेरणादायक अनुभव रहा। यह विश्वविद्यालय दुनिया के सबसे उन्नत शिक्षा केन्द्रों में से एक है जहां दुनियाभर से विद्यार्थी आते हैं। हमारा संकल्प राजस्थान में इस तरह के शिक्षण संस्थान खोलने का होना चाहिए जिससे आने वाले समय में दूसरे प्रदेशों की भांति अन्य देशों से विद्यार्थी हमारे यहां अध्ययन करने आए हैं। जूली ने कहा कि अमेरिका के सबसे पुराने राजकीय कार्यालयों में से एक मैसाचुसेट्स स्टेट हाउस का दौरा एक ज्ञानवर्धक अनुभव रहा। यह अमेरिका के सबसे पुराने राजकीय कार्यालयों में से एक है जो नीति निर्माण की प्रक्रिया के पुराने केन्द्रों में से एक है। यहां लोकतांत्रिक परंपराओं, सामाजिक न्याय और जनहितकारी नीतियों पर वैश्विक दृष्टिकोणों को जानने का मौका मिला। जूली ने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय दौरे एवं संवाद न केवल वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं, बल्कि नीति निर्माण की गुणवत्ता को भी समृद्ध करते हैं।सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा प्रतिपक्ष के उपनेता रामकेश मीणा, विधायक अमीन कागजी, इंदिरा मीणा, घनश्याम मेहर, समरजीत सिंह, मनोज मेघवाल, हाकम अली सहित अन्य विधायक भी उपस्थित रहे।

जयपुर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अमेरिका यात्रा: समिट में भाग लेकर एवं विभिन्न संस्थानों का दौरा कर समझी उनकी कार्यप्रणाली
ram


