जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने सोमवार को नगरीय विकास कर, गृह कर तथा विज्ञापन शुल्क की वसूली हेतु वार्डवार आयोजित किए जा रहे शिविरों के सफल संचालन तथा उत्कृष्ट राजस्व वसूली के लिए सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में वित्तीय सलाहकार उपायुक्त राजस्व (प्रथम) अशोक कुमार शर्मा, सभी जोन उपायुक्त, मुख्यालय एवं जोन के राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक सहित स्पैरो टीम के प्रतिनिधि मौजूद रहे। आयुक्त ने कहा कि निगम की आय का प्रमुख स्रोत राजस्व अर्जन है। इसलिए टारगेट ओरिएंटेड होकर कार्य करें। कैंपों के सफल संचालन, उत्कृष्ट राजस्व वसूली के लिए वार्ड पार्षद, जन-प्रतिनिधिगण, व्यापार मंडलों, विकास समितियों का भी सहयोग लिया जाना सुनिश्चित करें। सभी राजस्व अधिकारी आपसी समन्वय, सामूहिक प्रयास, सही मॉनिटरिंग के साथ कार्य करें। आयुक्त ने कहा कि बड़े बकायदारों पर भी कार्रवाई करें। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक 15-15 दिन के अंतराल में आयोजित किए जाने वाले वार्डवार शिविरों के अंतर्गत् मिशन मोड पर कार्य किया जाना चाहिए। कैंप में मौके पर प्रस्तुत आपत्तियों का उसी दिन निस्तारण आवश्यक रूप से किया जाए।
जयपुर: नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ? गौरव सैनी ने ली राजस्व समीक्षा बैठक
ram