जयपुर: उपभोक्ता क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा अवार्ड घोषित, कंज्यूमर केयर अवार्ड विजेता को मिलेंगे 5 लाख रूपये

ram

जयपुर। राज्य में उपभोक्ता आंदोलन के सुदृढ़ीकरण, विभिन्न विभागों, स्वायत्तशासी एवं स्वैच्छिक संस्थाओं में उपभोक्ता सेवाओं में गुणात्मक सुधार, समयबद्ध शिकायत निस्तारण, उपभोक्ता विषयक प्रचार-प्रसार, शोध, प्रकाशन, प्रशिक्षण, प्रबोधन एवं विभिन्न गतिविधियो के प्रोत्साहन हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कंज्यूमर केयर अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आदेशानुसार राज्य में ‘कंज्यूमर केयर अवार्ड’ प्रारंभ किया गया है । उपभोक्ता मामले मंत्री श्री सुमित गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपभोक्ता सेवाओं का देश मे अब तक का सबसे बड़ा अवार्ड है । श्री गोदारा ने बताया कि राजकीय, स्वायत्तशासी श्रेणी हेतु 5 लाख रुपए का एक अवार्ड, संस्था श्रेणी में 2 लाख रुपए का एक अवार्ड तथा व्यक्तिगत श्रेणी में 51-51 हज़ार रुपए के तीन अवार्ड दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिजली, पानी, चिकित्सा, एवं स्‍वास्‍थ्‍य बीमा, परिवहन जैसे उपभोक्ताओं से जुड़े विभाग भी पहली बार यह अवार्ड प्राप्‍त कर सकेगें। इसका उद्देश्य राज्य में नवाचार प्रोत्साहन, कंज्यूमर फ्रेंडली एवं गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं प्रदान करना है । श्री गोदारा ने बताया कि राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी अथवा राजस्थान में कार्यरत व्यक्ति, संस्था तथा उपभोक्‍ताओं से जुडें विभाग आवेदन कर सकेंगे। 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एक राज्य स्तरीय समारोह में ये अवार्ड प्रदान किये जायेंगे । इस हेतु 30 नवंबर तक विभागीय वेबसाइट https://consumeraffairs.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्‍ध गूगल फॉर्म के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा । अवार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए कंज्यूमर हेल्पलाइन 14435 पर कॉल किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *