जयपुर: मीडिया में आम आदमी दिखना चाहिए : प्रो. गुप्ड़ता

ram

जयपुर। मीडिया में केवल उच्ड़च वर्ग की ही चर्चा नहीं होनी चाहिए, बल्कि आम व्ड़यक्ति के जीवन से जुड़ी खबरें भी दिखनी चाहिए। मीडिया क्षेत्र में शोध करने वाले शोधार्थियों को समाज और मीडिया के अंतर्संबंधों पर काम करना चाहिए। यह बात जानेमाने समाजशास्ड़त्री और राजस्ड़थान विश्ड़वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर राजीव गुप्ड़ता ने कही। वे गुरुवार को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्ड़वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क के दौरान शोधार्थियों को संबोधित कर रहे थे। प्रो. गुप्ड़ता ने शोधार्थियों से कहा कि शोध का विषय किसी की सलाह के बजाय अपनी पसंद के क्षेत्र को चुनें और शोध कार्य को करते हुए मीडिया सिद्धान्ड़तों की मदद लें। कार्यक्रम के दौरान विश्ड़वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. सुधि राजीव ने नए शोधार्थियों को उनके शोध कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोर्स वर्क के दौरान आपकी उपस्थिति और अनुशासन से ही आप बेहतर शोध कर पाएंगे। प्रो. सुधि ने कहा कि शोध कार्य के लिए शोध पद्धति का चुनाव अपने विषय के अनुरूप करें और अपने शोध निर्देशक के निरंतर संपर्क में रहकर कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन विश्ड़वविद्यालय के समन्ड़वयक, अकादमिक एवं प्रशासनिक डॉ. रतन सिंह शेखावत ने किया। शोध केंद्र के समन्ड़वयक डॉ. अजय कुमार सिंह ने धन्ड़यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान जनसंचार संकाय की अधिष्ड़ठाता डॉ. ऋचा यादव और विश्ड़वविद्यालय कुलानुशासक सु गरिमा भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *