जयपुर। राज्य में जनगणना-2027 के सुव्यवस्थित एवं सफल क्रियान्वयन के लिए राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे की स्वीकृति से मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति का गठन किया गया है।मिति में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , वित्त, आयोजना, सांख्यिकी ,सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार ,राजस्व , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता , अल्प संख्यक मामलात , नगरीय विकास, स्कूल शिक्षा , संस्कृत शिक्षा , महिला एवं बाल विकास, स्वायत्त शासन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, सामान्य प्रशासन और चिकित्सा शिक्षा विभागों के प्रभारी सचिव (अतिरिक्त मुख्य सचिव / प्रमुख शासन सचिव/शासन सचिव) व आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक को सदस्य बनाया गया है। जनगणना कार्य निदेशालय के निदेशक को समिति कर संयोजक बनाया गया है।इस समिति का कार्य जनगणना-2027 के विभिन्न चरणों में परिवीक्षण, मार्गदर्शन तथा संबंधित विभागों में समन्वय करना है। समिति का प्रशासनिक विभाग सांख्यिकी विभाग होगा। यह एक अस्थायी समिति है, जो जनगणना-2027 की समाप्ति तक कार्यरत रहेगी।
जयपुर: जनगणना—2027 के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित
ram


