जयपुर । नगर निगम ग्रेटर की टीम पंचदिवसीय दीपावली पर्व के प्रथम दिन धनतेरस पर अलर्ट मोड में रही ,सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम ग्रेटर आयुक्त स्वयं औचक निरीक्षण पर निकले आयुक्त ने मानसरोवर जोन के वार्ड 77 सहित मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने मानसरोवर जोन के सदगुरु टेउराम पार्क सहित अन्य पार्कों का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कचरा पात्रों की स्थिति को भी देखा । साथ ही पार्कों की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिएआयुक्त ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए की दीपावली पर्व के मध्य नजर शहर को साफ एवं स्वच्छ रखना प्राथमिक दायित्व है आयुक्त ने आमजन से भी अपील की कि वे शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं खुले में कचरा ना फेके ,साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के तहत आने वाले हूपर में ही कचरा डालें। इस अवसर पर मानसरोवर जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा,xen,csi,si सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. स्वच्छता प्रहरी टीमों ने आम जन को किया स्वच्छता के लिए जागरूक साथ ही शहर को गंदा करने वाले दोषी व्यक्तियों से ही कर्रवाई सफाई शनिवार को स्वच्छता प्रहरी टीम भी जोनों में अलर्ट मोड पर रही। स्वच्छता प्रहरी टीमों ने आमजन से शहर को स्वच्छ रखने तथा गंदगी ना फैलाने के लिए अपील की। इसके साथ ही मौके पर जो लोग गंदगी फैलाते हुए पाये गये उनसे ही टीमों द्वारा कचरा साफ करवाया गया।। साथ ही आगे से शहर को गंदा न करने की भी चेतावनी भी दी।

जयपुर : आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने मानसरोवर जोन की सफाई का किया औचक निरीक्षण”
ram