जयपुर: किसानों के लिए उम्मीद की किरण बनी मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 समय पर ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। योजना के बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। जयपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की ओर से योजना में बुधवार को 76.66 लाख रुपये की वसूली की गई। योजना के तहत 30 जून 2025 तक राशि जमा कराने पर 100 प्रतिशत अवधिपार ब्याज माफ किया जा रहा है। 25 प्रतिशत राशि जमा कर योजनान्तर्गत पंजीयन कराने के बाद शेष राशि 30 दिसंबर 2025 तक जमा की जा सकती है। बैंक प्रशासक ज्योति गुप्ता ने योजना को किसान हितैषी बताया। योजना के तहत जयपुर शाखा में कैम्प का आयोजन किया गया तथा काश्तकारों को रहनमुक्ति प्रमाण पत्र जारी किये गये। बैंक सचिव रजनी गुप्ता ने जिले के सभी ऋणी किसानो से अपील की है कि वे समय रहते इस योजना का लाभ ले तथा अपने कर्ज से मुक्त होकर पुन: आत्मनिर्भर बने। सरकार ने योजना के लिये 200 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *