जयपुर। राष्ट्रगीत ‘‘वन्दे मातरम्’’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘वन्दे मातरम्@150’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन शनिवार को श्री गंगानगर में हुआ। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा ने राष्ट्रगीत की गौरव गाथा व महापुरुषों के योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि वन्दे मातरम् हमारी राष्ट्रीय चेतना एवं अखण्डता का प्रतीक है। वन्दे मातरम् को राष्ट्रीय स्वाभिमान का भी प्रतीक बताते हुए मंत्री ने कहा कि ‘‘वन्दे मातरम्@150’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम ने सभी को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया है। उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने वाले राष्ट्र की अस्मिता के प्रतीक राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने और स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर भी प्रकाश डाला। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में स्वदेशी को अपनाने का आह्वान किया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री, सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर बराड़, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एसपी डॉ. अमृता दुहन, पूर्व विधायक श्री बलवीर लूथरा सहित अन्य ने भगत सिंह चौक पर शहीदों को श्रृद्धा सहित नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। अतिथियों ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

जयपुर: वन्दे मातरम्@150 का गंगानगर में हुआ भव्य आयोजन -वन्दे मातरम् प्रदर्शनी में दर्शाई गई राष्ट्रगीत के इतिहास की गौरव गाथा
ram


