जयपुर: 271 मास्टर ट्रेनर्स को दिया विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु प्रशिक्षण

ram

जयपुर। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में अब तक कुल 271 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया की बिहार की तर्ज पर जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग ने संपूर्ण राष्ट्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 2002 में मतदाता सूचियों के रिवीजन का कार्य हुआ था। उन्होंने बताया कि राजस्थान में भी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच का कार्य करेंगे।उन्होंने बताया कि 16, 18 व 21 जुलाई को राजस्थान इन्टरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अब तक संपूर्ण राजस्थान के 41 जिलों के 271 मास्टर ट्रेनर्स को विस्तृत प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता में अभिवृद्धिकरण का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से ये प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स 41 जिलों के 52469 बीएलओ और 5247 सुपरवाइजर्स को विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु प्रशिक्षण देगें। उनके द्वारा प्रशिक्षित बीएलओ मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर गणना प्रारूप भरवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर्स को भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय राजस्थान द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों व जानकारियों से अपने आप को अपडेट रखने व सभी प्रकार के अक्सर पूछे जाने वाले सवालों (एफ ए क्यू) की जानकारी रखने के लिए कहा है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रौनक बैरागी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) में बीएलओ की भूमिका के बारे में प्रथम सत्र लिया। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमदत्त दीक्षित ने भी मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *