जयपुर: देशभर से 156 प्रोजेक्ट आइडियाज, 30 प्रतिभागियों को मुफ्त इनक्यूबेशन सुविधा

ram

जयपुर। लघु उद्योग भारती सोहनसिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र, जयपुर में आयोजित आइडियाथॉन में देशभर के 13 राज्यों, 30 शहरों और 50 महाविद्यालयों से करीब 156 प्रोजेक्ट आइडियाज प्राप्त हुए। इनमें से शीर्ष 3 का आज प्रस्तुतीकरण हुआ। चयनित 30 प्रतिभागियों को नि:शुल्क इनक्यूबेशन सुविधा दी जाएगी ताकि वे अपने स्टार्टअप विचारों को व्यवसायिक स्वरूप दे सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के रेल एवं आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित रहे। उन्होंने मेगा सेफ परियोजना का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि एआई आधारित यह तकनीक रेलवे ट्रैक की विभिन्न स्थितियों का विश्लेषण कर ट्रेन की गति सुधारने में सहायक होगी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन प्रोजेक्ट्स के अध्ययन हेतु रेलवे में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं और प्रतिभागियों को हर संभव सहयोग दिया जाए। मुंबई की एक प्रतिभागी ने हेल्थ-फिट स्टार्टअप का प्रस्तुतीकरण दिया, जो महिलाओं को यूरिन संबंधी बीमारियों से राहत दिलाने पर केंद्रित है। वहीं एसएन इंटरनेशनल स्कूल की बालिकाओं ने ऐसा उपकरण प्रस्तुत किया जो दृष्टिबाधित लोगों को जीवन यापन में सहायक होगा। इस अवसर पर मंत्री ने घोषणा की कि जयपुर स्थित लघु उद्योग भारती कौशल विकास केंद्र को 5000 इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तरीय ट्रेनिंग पार्टनर का दर्जा दिया जाएगा। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चांद ने कहा कि केवल सरकार ही नहीं बल्कि समाज के विभिन्न वर्ग भी युवाओं के स्टार्टअप्स और रोजगार सृजन की प्रक्रिया में भागीदार बनें। इसी उद्देश्य से अलग-अलग स्थानों पर इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *