जहाजपुर : ग्राम बिन्धयाभाटा में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल, प्रधानाध्यापिका व शिक्षक के तबादले की उठी मांग

ram

जहाजपुर। बिन्धयाभाटा के सरकारी विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माया टांक और शिक्षक अनिल पत्रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनका ट्रांसफर करवाने की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी, पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र खटीक को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों समय पर विद्यालय नहीं आते और बच्चों को पढ़ाने के बजाय दिनभर मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। इस कारण विद्यालय का शैक्षिक स्तर लगातार गिर रहा है। बच्चों को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है, जिसके चलते कई छात्राओं ने विद्यालय से टी.सी. कटवा ली है और कई अन्य बच्चे भी विद्यालय छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापिका और शिक्षक को कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। यहां तक कि ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से शीघ्र कार्रवाई कर दोनों का तबादला करने की मांग की है, ताकि विद्यालय में शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *