कहा- एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले बदलाव करने का सही अवसर
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है। टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए टीम मैनेजमेंट और कप्तान टीम को लेकर क्लियर है। किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन नहीं है।
कप्तान और टीम मैनेजमेंट को पता है कि वर्ल्ड कप में किसे मौका देना है। बदलाव को लेकर किसी तरह का कन्फ्यूजन नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अलग-अलग खिलाड़ियों को अलग-अलग नंबर पर मौका देकर उनके प्रदर्शन को देखा जा रहा है। ऐसा नहीं कि हमने कुछ बदलाव किए और दूसरा वनडे हार गए। कई बार विकेट अैर परिस्थितियों के कारण भी ऐसा होता है। एक मैच में हार के बाद टीम मैनेजमेंट परेशान नहीं है।
एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले प्रयोग करने का सही मौका
जडेजा ने कहा कि एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज अहम है। जहां हम अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं और उनकी क्षमता को परख सकते हैं। बड़े टूर्नामेंट में हम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरेंगे। दूसरे वनडे में अक्षर पटेल को नंबर -4 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया है। वह भी टीम की प्लानिंग का हिस्सा था।टीम की जरूरत के हिसाब से सीनियर्स खिलाड़ी को दिया गया था रेस्ट
जडेजा ने दूसरे वनडे में सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिए जाने के सवाल पर कहा कि टीम की जरूरत के हिसाब से ऐसा किया गया था। उन्होंने कहा कि निजी तौर पर बतौर सीनियर खिलाड़ी मैं हर मैच खेलना चाहता हूं। लेकिन आपको टीम के बारे में भी सोचना होता है। इस वजह से ही सीनियर्स को आराम देकर जूनियर खिलाड़ियों को अजमाया गया था।
कपिल देव के बयान पर जडेजा ने कहा कि भारतीय टीम में कोई घमंडी नहीं है
कपिल देव के इस बयान पर कि ज्यादा पैसों और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चलते भारतीय खिलाड़ी घमंडी हो गए हैं। इस पर जडेजा ने कहा कि इस तरह की बातें तभी होती हैं जब आप हारते हैं। टीम में कोई भी घमंडी नहीं है। खिलाड़ी पूरी तरह के समर्पित हैं और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह फोकस कर रहे हैं।