धौलपुर। जिला कलक्टर निधि बी टी ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान पडने वाली अत्यधिक गर्मी को देखते हुए मानव जीवन को सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है। पीने के पानी की कमी के कारण मानव जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडता है।
राज्य में कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे इस उद्देश्य से राजकीय कार्यालयों, अस्पतालों, बस स्टैंड आदि सार्वजनिक एवं सुगम्य स्थानों पर विभिन्न स्रोतों के माध्यम से मटकियों वाली प्याऊ अथवा वॉटर कूलर आदि से पेयजल व्यवस्था करने हेतू भामाशाहों या गैर सरकारी संगठनों, कार्मिक संगठन, धार्मिक ट्रस्टों आदि को प्रेरित कर पुनीत कार्य को करवाये जाने की व्यवस्था करें, साथ ही उनके नियमित रख-रखाव एवं संचालन की व्यवस्था स्वयंसेवी संगठनों एवं स्थानीय नागरिकों आदि के माध्यम से की जायेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सार्वजनिक प्याऊ अथवा वॉटर कूलर हेतु पेयजल की उपलब्धता नेटवर्क फिजिबिलिटी की उपलब्धता के आधार पर करवायी जा सकेगी, इसके साथ पक्षियों हेतु परिंडों एवं चुग्गा पात्र लागाने हेतु प्रेरित करने का कार्य भी किया जायेगा।