जयपुर। जिला परिषद सभागार में गुरूवार को विकास कार्यों के पर्यवेक्षण एवं समीक्षा संबंधी कार्यों हेतु गठित ग्रामीण विकास स्थाई समिति की बैठक हुई। जिला प्रमुख मती रमा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों ने आमजन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा जयुपर ग्रामीण में टूटी सड़कों का मुद्दा उठाया गया तो जिला प्रमुख ने सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
समिति के सदस्यों ने बैठक में विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति, वित्तीय स्वीकृति एवं तकनीकी स्वीकृतियों के समयबद्ध निस्तारण की मांग उठाई। कई सवालों के जवाबों पर समिति सदस्य संतुष्ट नहीं हुए तो अधिकारियों को अगली बैठक में बेहतर तैयारी के साथ आने के लिए पाबंद किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।