गाज़ा के शरणार्थी कैंप में इजरायल की एयर स्ट्राइक, 7 बच्चों समेत 13 की मौत

ram

एक तरफ इजरायल ईरान पर युद्ध छेड़ने की बात कह रही है औऱ दूसरी तरफ वो गाज़ा में नरसंहार मचा रहा है। इजरायल ने अब गाजा़ के एक शरणार्थी कैंप पर हमला कर दिया है। जिसमें 7 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक गाज़ा (Gaza) की अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये हमला बीते मंगलवार को सेंट्रल गाज़ा में हुआ। यहां स्थित अल-मगाजी शरणार्थी शिविर को इजरायल ने निशाना बनाया है।

बच्चों की मौत से भीषण चित्कार, फर्श पर पड़े हुए थे खून से सने शव
रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले के (Israel-Hamas War) चश्मदीद निहाद औदेतल्लाह से एक वीडियो मिला है जिसमें कई हताहत लोग फर्श पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। कई लोग घबराहट में इधर-उधर भागते, चिल्लाते और शवों को गिनने और ले जाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। चश्मदीद ने बताया है कि मंगलवार को लगभग 3:40 बजे (स्थानीय समय) लगभग 30 से 40 मीटर की दूरी पर एक भीषण विस्फोट की आवाज़ सुनी। वो तुरंत ये देखने के लिए चले गए कि क्या हुआ? जब वो पहुंचे तब देखा कि जमीन पर खून से सने शव पड़े हुए हैं। लोग चिल्ला रहे थे और बच्चों के शव जमीन पर पड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *