जंग में इजरायल ने और तेज किए हवाई हमले, रफाह में 30 ठिकानों पर बमबारी में 6 की मौत

ram

यरुशलम। रफाह पर जमीनी कार्रवाई शुरू करने से पहले इजरायल ने इस शरणार्थी क्षेत्र पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। गुरुवार सुबह तीन स्थानों पर इजरायली हमलों में छह लोग मारे गए हैं। मिस्त्र से सटे इस क्षेत्र में रह रहे लोगों से इजरायल ने स्थानांतरण के लिए तैयार रहने को कहा है।

इजरायली सेना की यहां छिपे हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों के खिलाफ कार्रवाई की योजना है। मध्य गाजा में भी इजरायली हमलों में चार फलस्तीनी मारे गए हैं। इन्हें मिलाकर अभी तक के युद्ध में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 34,305 हो गई है।

इजरायल ने हमास के 30 ठिकानों पर बमबारी की
गुरुवार को इजरायली विमानों ने गाजा में हमास के कुल 30 ठिकानों पर बमबारी की है। रफाह में इस समय करीब 14 लाख बेघर फलस्तीनियों ने शरण ले रखी है। इजरायल ने उन्हें खान यूनिस के नजदीक टेंटों में रखने की योजना बनाई है। यह प्रक्रिया कभी भी शुरू हो सकती है लेकिन इस दौरान इजरायली सेना का हमास के साथ टकराव हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *