– बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर बोले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री – कहा, मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए ने सदैव सकारात्मकता की राजनीति की – बोले, विपक्ष नकारात्मकता से बाहर नहीं निकल पा रहा
नई दिल्ली/ जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता हमारे निष्कलुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए ने सदैव सकारात्मकता की राजनीति की है। काम और विकास की मोदी की गारंटी के आधार पर जनता से समर्थन मांगा गया है। शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा बिहार ने मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी पर पुनः विश्वास जताते हुए विशाल जनादेश देकर साबित कर दिया है कि विकास के प्रति सत्यनिष्ठा को केवल समर्थन नहीं, महाआशीर्वाद मिलता है। मोदी जी के पहले एंटी इनकंबेंसी की बात होती थी, अब उनकी वजह से “प्रो इनकंबेंसी” पर चर्चा होती है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि दूसरी ओर विपक्ष नकारात्मकता से बाहर नहीं निकल पा रहा है, इतना कि संवैधानिक संस्थाओं पर भी सवाल उठाने से उसे परहेज नहीं, उसे लोकतांत्रिक मूल्यों की परवाह नहीं। नकारात्मकता को हथियार बनाने वाले महागठबंधन को इसलिए ही महा-हार मिली है। शेखावत ने कहा कि डबल इंजन सरकार विकसित भारत के गंतव्य की तरफ द्रुत गति से दौड़ रही है। बिहार इसमें अग्रणी होगा। आज यह भी सुनिश्चित हो गया है।

विकास के प्रति सत्यनिष्ठा को केवल समर्थन नहीं, मिलता है महाआशीर्वाद : शेखावत
ram


