जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं पर दिये कार्यवाही के निर्देश एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

ram

गंगानगर,। आमजन की समस्याओं की सुनवाई तथा उनके त्वरित समाधान के लिए गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन अरविंद कुमार जाखड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में 45 प्रकरण आये।
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सादुलशहर निवासी साहबराम के पट्टा प्रकरण में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा की गई जांच के संबंध में आवश्यक रिपोर्ट लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मदेरा में वाटरवर्क्स संबंधी प्रकरण में दुबारा जांच और आवश्यक कार्यवाही के लिये जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह दिव्यांग रमेश कुमार द्वारा स्कूटी के लिये आवेदन के प्रकरण में उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जानकारी मांगी तो सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि पूर्व में आवेदक को स्कूटी मिली है। दुबारा स्कूटी देने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
37 पीटीपी में पेयजल संबंधी समस्या से ग्रामीण द्वारा अवगत करवाने पर एडीएम प्रशासन ने पीएचईडी, सड़क और शौचालय अतिक्रमण हटाने के लिये नगरपरिषद, करणपुर के मोहलां निवासी मक्खन सिंह द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ दिलाये जाने के संबंध में जिला परिषद के अधिकारियों को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। खेत रास्ता विवाद में कार्यवाही के लिये तहसीलदार, हरदासवाली निवासी परिवादी की विद्युत संबंधी समस्या के समाधान के लिये विभाग के एसई, एनएफएसए का लाभ परिवादी को देने के लिये रसद विभाग और अवैध पार्किंग सहित आवासीय क्षेत्र में अव्यवस्था करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के लिये नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये।
पार्षद मती ऋतु धवन द्वारा अपने वार्ड में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाये जाने के प्रकरण में एडीएम प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और खाले से अतिक्रमण हटाने के प्रकरण में कार्यवाही के लिये जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पिछली जनसुनवाई के दौरान परिवादियों द्वारा जो प्रकरण प्रस्तुत किये गये, उन पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट संबंधित विभागीय अधिकारी आगामी जनसुनवाई में अवश्य लेकर आयें। जिला कलक्टर और उच्च स्तर पर इसकी गंभीरतापूर्वक समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि आमनज की समस्याओें का तुरन्त समाधान हो और उन्हें राहत मिले। इसके लिये संबंधित अधिकारी प्रस्तुत प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एएसपी सतनाम सिंह, नगर विकास न्यास सचिव कैलाश शर्मा, एसडीएम संजय अग्रवाल, लोक सेवाएं विभाग के सहायक निदेशक ऋषभ जैन, डीएफओ दलीप सिंह राठौड़, एसीईओ वैभव अरोड़ा, पीएचईडी एसई मोहनलाल अरोड़ा, नरेश बारोठिया, लाभ सिंह मान, सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार, राकेश अरोड़ा, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *