चोट या बहानेबाजी? NCA ने बताया फिट तो रणजी ट्रॉफी क्यों नहीं खेल रहे Shreyas Iyer

ram

पहले ईशान किशन और अब श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी खेलने से किनारा कर लिया है। दरअसल, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक दिन पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को ये सूचना दी है कि वह रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वॉर्टर फाइनल्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं। क्योंकि उनको पीठ दर्द है। जबकि, नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA के हेड ऑफ स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिकल नितिन पटेल ने चयनकर्ताओं को भेजे एक ईमेल में बताया था कि श्रेयस अय्यर फिट हैं और उनको कोई नई चोट नहीं है। ऐसे में उनको खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए था।
मुंबई क्रिकेट संघ के सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार से शुरू होने वाले बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर होने का कारण पीठ दर्द बताया था, लेकिन द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन पटेल ने अपने ईमेल में लिखा कि, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम की हैंडओवर रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर फिट थे और चयन के लिए उपलब्ध थे। टीम इंडिया से उनके जाने के बाद फिलहाल किसी ताजा चोट की खबर नहीं है।

पिछले सप्ताह बीसीसीआई सचिव जय शाह ने केंद्रीय अनुबंधित और भारत ए क्रिकेटरों को चेतावनी दी थी कि घरेलू क्रिकेट में भाग ना लेने पर इसके गंभीर प्रभाव होंगे। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम से इनपुट लेने के बाद श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा ताकि उनकी पीठ को बल्लेबाजी और लंबे समय तक मैदान पर रहने के तनाव की आदज हो जाए। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने रणजी नहीं खेलने के पीछे बैक पेन कारण बताया है।

फिलहाल, अगले महीने से आईपीएल का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में अय्यर शायद उस टूर्नामेंट के लिए फिट रहना चाहते हैं। शायद यही कारण है कि वह पूरी तरह फिट होकर भी रणजी में उतरने के लिए तैयार नहीं हैं। चोट के कारण अय्यर पिछले साल केकेआर के लिए नहीं खेल पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *