ग्राम पंचायत साईवाड में महंगाई राहत शिविर का आयोजन।

ram
शिविर में भाग लेकर महंगाई राहत शिविर का लाभ उठाएं – प्रधान एडवोकेट रामफूल गुर्जर।
जमवारामगढ़. ग्राम पंचायत साईवाड़ में बुधवार को दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर शुरू हुआ। सोशल मीडिया प्रभारी गोरव शर्मा ने बताया की शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी चिमन लाल मीणा के निर्देशन में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। गौरव शर्मा ने बताया की शिविर के प्रथम दिवस लोगों ने बडी संख्या में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए अपना  पंजीकरण करवाया। ओर शिविर में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग उमड़ पडे। शिविर के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल मीणा रहे।  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट गौरव शर्मा ने बताया की विधायक के शिविर में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा विधायक का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक गोपाल मीणा ने शिविर में राज्य सरकार द्वारा संचालित  विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता को दी ओर उन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में योजनाओं के गारंटी कार्ड पाकर ग्रामीणों के चहरे खिल उठे। और ग्रामीणों द्वारा गोपाल मीणा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान प्रधान एडवोकेट रामफूल गुर्जर, सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट गौरव शर्मा,राकेश खोड़ा, जिला पार्षद  राजेश अटल,अरविंद पंडित  साईवाड़, एसडीएम चिमनलाल मीणा,तहसीलदार राकेश मीणा एवं सहायक अभियंता जेवीवीएनएल जमवारामगढ़ आर के परेवा सहित अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *