पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी खबर आई है। रविवार को हुए बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में भारत के लक्ष्य सेन ने पहले राउंड के मैच में जीत दर्ज की थी। लेकिन अब उनकी इस जीत को अमान्य करार दे दिया गया है। वो इसलिए, क्योंकि लक्ष्य सेन ने जिस खिलाड़ी को हराया था, वो चोट के कारण ओलंपिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब लक्ष्य को फिर से मैच खेलना होगा।
बता दें कि, रविवार को ओलंपिक बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में भारत के लक्ष्य सेन और ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन का मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने लगभग 42 मिनट तक चले मुकाबले में केविन को 21-8, 22-20 से हरा दिया था। लक्ष्य ने पहले गेम 14 मिनट में 21-8 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, बाद में केविन ने वापसी की, लेकिन आखिरी में लगातार 6 पॉइंट जीतकर लक्ष्य ने मैच अपने नाम कर लिया।
लेकिन अब लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर भी हार गए हैं। बताया जा रहा है कि, कोहनी में चोट लगने के लिए कारण केविन कॉर्डन बाहर हो गए। उनके बाहर होने से लक्ष्य की जीत पर पानी फिर गया है। ओलंपिक से इस माच के रिजल्ट को हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि वो केविन कॉर्डन पर लक्ष्य की जीत को मना नहीं जाएगा। लक्ष्य को ग्रुप स्टेज का अगला मैच बेल्जियम के जूलियन कैरागी से खेलना है। फिर वो इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से खेलेंगे। इस ग्रुप में तीन मैच खेलने वाले लक्ष्य एकमात्र खिलाड़ी होंगे।

भारत के लक्ष्य सेन की मेहनत गई बेकार, पहले राउंड की जीत हुई अमान्य
ram