अपने फैशन सेंस के चलते कान फिल्म फेस्टिवल में सुर्खियाँ बटोरती आ रही भारतीय फिल्म अभिनेत्रियों ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में जहाँ उन्होंने अपने वस्त्रों को लेकर सुर्खियाँ बटोरी वहीं दूसरी ओर एक गुमनाम सी अभिनेत्री ने श्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब अपने नाम करते हुए अभिनेत्रियों को संदेश दिया कि सिर्फ अपने परिधानों पर ध्यान मत दो, अपने काम पर भी फोकस करो।
गौरतलब है कि कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर हमेशा ही स्टार्स में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। कान में हर साल बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। कान में हर साल की तरह इस साल भी खूबसूरत और चमकते लिबाज को पहने स्टार्स रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस बार प्रीति जिंटा से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन सहित तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इन सबके बीच एक्ट्रेस अनूसया सेनगुप्ता भी चर्चा में हैं।
कोलकाता की रहने वाली अभिनेत्री अनूसया सेनगुप्ता ने कान फिल्म फेस्टिवल, 2024 में इतिहास रच दिया है। अनूसया ने कान में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली इंडियन बन गई हैं। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए मिला है। अनूसया ने इस फिल्म में एक सेक्स वर्कर की रोल निभाया है। फिल्म में वो एक पुलिसवाले को चाकू मारकर वो दिल्ली के रेडलाइट एरिया से भाग जाती है।
बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में अनसूया बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। अवॉर्ड जीतने के बाद अनसूया ने कहा, ‘सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है। हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है।’ अवॉर्ड जीतने के बाद अनसूया ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शुक्रिया कहा।
गौरतलब है कि अनसूया सेनगुप्ता मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई जादवपुर यूनिवर्सिटी से पूरी की है। उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ के सेट को डिजाइन किया था। अनसूया ने बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर भी अपनी पहचान बनाई है।



