ग्राम डूंगरास और घंटियाल बड़ी में विकास कार्यों का लोकार्पण किया

ram
बीदासर। ग्राम डूंगरास आथुना और घंटियाल बड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का विधायक मनोज मेघवाल ने शनिवार को लोकार्पण किया। ग्राम घंटियाल बड़ी में 41 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन, उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार नवीन कक्षा -कक्षों, राजीव गांधी सेवा केंद्र में निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य, सार्वजनिक कुण्ड लछलाई जोहड घंटियाल बड़ी के निर्माण कार्य, मॉडल तालाब (जलाशय)  गोगाणा जोहड़, घंटियाल छोटी के निर्माण, विकास कार्य का लोकार्पण किया। ग्राम डूंगरास आथुना में विधायक मद से 9.35 लाख की लागत से सामुदायिक भवन राजपूत मोहल्ला, उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरास आथुना में नवनिर्मित मुख्य द्वार एवं प्रार्थना सभा, मॉडल तालाब, विद्यालय में 34.61 लाख की लागत के विज्ञान कक्ष, कला एवं शिल्प कक्ष तथा पुस्तकालय कक्ष एवं 57 लाख की लागत के पांच कक्षा-कक्ष भामाशाह परिवार द्वारा बनाए गए जिनका भी विधायक मेघवाल ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौड़, रेवत सिंह राठौड़, विद्याधर बेनीवाल, धर्मेंद्र किलका, नथूसिंह, लूणाराम मेघवाल, सुरेश खेरिया, विक्रम सिंह, विजेंद्र सिंह, सुमन गढ़वाल, हुलास मेघवाल, लालाराम गढ़वाल, हंसनाथ, जीवण राम आदि उपस्थित रहे। वही विधायक मेघवाल ने महिलाओं को निःशुल्क मोबाइल वितरण की व्यवस्था और प्रक्रिया से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *