हत्या के मामले में कोटपूतली-बहरोड़ एसपी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया

ram

बहरोड़। सदर थाना क्षेत्र के गांव भीटेड़ा में शनिवार को महीला महाविद्यालय के सामने खाली मैदान में गण्डाला निवासी सुनील शर्मा उर्फ पप्पन की हत्या कर पटके गए शव के मामले में कोटपूतली-बहरोड़ एसपी ने रविवार को घटना स्थल का मौका मुआयना किया। एसपी वंदिता राणा ने कहा कि मर्डर का जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं। कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ कर रही है। हत्या के बाद से ही पुलिस की विभिन्न टीमें अलर्ट मोड पर हैं। गांव के लोगों और सीसीटीवी के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही हैं। मृतक के छोटे भाई अनिल शर्मा ने रिपोर्ट में जिन लोगों पर हत्या करने का शक जताया है। पुलिस उनसे पूछताछ करने के साथ साथ हर एंगल पर भी काम करते हुए जांच कर रही है। मृतक के परीजनों ग्रामीणों का कहना है कि सुनील की हत्या करने के दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए। परिवार सहित क्षेत्र के लोगों को पुलिस ने हत्या के जल्द खुलासे की उम्मीद बनी हुई है। पुलिस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गण्डाला गांव में बड़ी संख्या में लोग और विशेषकर युवा नशे के शिकार हैं। जिसकी वजह से वो अपराधों में संलिप्त रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *