जयपुर में ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज लगाकर घूम रहे दो युवकों को घर के अंदर बुलाना मकान मालिक को महंगा पड़ गया। दोनों बदमाशों ने अलमारी की चाबी बनाते समय नजर बचाकर लॉकर में रखे लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। बुजुर्ग पीड़िता ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रभु मार्ग तिलक नगर निवासी हेमा हाडा (66) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 14 सितंबर को शाम करीब 4:30 बजे कॉलोनी में दो युवक (सिकलीगर) साइकिल लेकर घूम रहे थे और ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज लगा रहे थे। उसने उन युवकों को रोका और अलमारी के लॉक की डुप्लीकेट चाबी बनाने की बात की। मजदूरी तय करने के बाद अलमारी के लॉकर की चाबी बनाने के लिए घर के अंदर बुला लिया। चाबी बनाते समय दोनों युवकों ने नजर बचाकर लॉकर खोल लिया और उसमें रखे लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए।
महिला ने रिपोर्ट ने बताया- गहने निकालने के बाद युवकों ने अलमारी वापस लॉक कर दी। जब काफी समय बाद उन्होंने अलमारी खोली तो गहने गायब मिले। युवक लॉकर से सोने के 2 कंगन, चेन, पेंडल, 6 जोड़ी टॉप्स, अंगूठी और ब्रेसलेट चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

जयपुर में मालिक ने खुद घर में बुलाए चोर
ram