जयपुर में नौकरानी ने की घर में चोरी बच्चे को संभालते समय चुराए गहने-कैश, भाई को बुलाकर दिया चोरी का माल

ram


जयपुर. एक नौकरानी के घर में चोरी करने का मामला सामने आया है। बच्चे को संभालते समय गहने-कैश चुरा लेती थी। अपने भाई को बुलाकर चुराया सामान देकर भेज देती। जवाहर सर्किल थाने में मालकिन ने घरेलू नौकरानी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-5 मालवीय नगर निवासी शशी गुप्ता (55) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। छोटे बच्चे को संभालने के लिए उन्होंने मीनू देवी को नौकरानी रखा था। 10 हजार रुपए प्रतिमाह सैलेरी पर एक मई से काम पर मीनू आ रही थी। घरेलू नौकरानी मीनू देवी से आधार कार्ड मांगा तो लाकर देने की कहकर टाल दिया। बहू-बेटे के जॉब पर जाने के बाद बच्चे को संभालती। घर पर कोई नहीं होने का फायदा उठाकर धीमे-धीमे गहने-कैश और घरेलू सामान चोरी कर लेती।

पीछे से अपने भाई नौनिहाल को बुलाकर उसे चोरी का सामान देकर भेज देती थी। चीजों की जरूरत पड़ने पर उन्हें संभाला तो चोरी का पता चला। घरेलू नौकरानी मीनू देवी से गहने-कैश व सामान के बारे में पूछा तो उसने मना कर दिया। आरोप है कि घरेलू नौकरानी मीनू देवी ने मौका पाकर सोने की चेन, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बच्चों के दूध के 5 डिब्बे, 36 हजार रुपए कैश और छोटा-मोटा सामान चोरी किया है। पीड़ित मालकिन की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *