जयपुर। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए और जनता से जुड़ी 10 बड़ी योजनाओं का लाभ मिशन मोड पर दिलवाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। आलम यह है कि गत 22 दिनों से लाखों लोग रोजाना महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में अब तक 6 लाख 60 हजार से ज्यादा, 100 यूनिट निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के लिए 5 लाख 80 हजार लाख से ज्यादा तो वहीं, तो अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 5 लाख से ज्यादा परिवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
अब तक 33 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी—
कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 33 लाख 73 हजार 768 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 5 लाख 933, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 6 लाख 60 हजार 932, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 6 लाख 60 हजार 932, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 51 हजार 789, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 5 लाख 82 हजार 626 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 3 लाख 19 हजार 117, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 79 हजार 812, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 लाख 65 हजार 683, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 28 हजार 604, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 23 हजार 340 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
सोमवार को वितरित किये गए 1 लाख 43 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड—
उन्होंने बताया कि सोमवार को 1 लाख 43 हजार 965 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 19 हजार 925, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 26 हजार 598, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 26 हजार 598, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 417, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 23 हजार 39 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 19 हजार 28, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 7 हजार 796, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 10 हजार 591, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 7 हजार 658, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 315 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
16 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप—
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
चाकसू – शिवदासपुरा कोटखावदा – अजमेरीपुरा
फागी – करेडा माधोराजपुरा – झाडला
मौजमाबाद – मौखमपुरा दूदू – साखून
सांभरलेक – तेज्याकाबास किशनगढ़ रेनवाल – बधाल
जोबनेर – कुडियों का बास गोविन्दगढ़ – नांगलकोजू
चौमूं – कंवरपुरा आमेर – दौलतपुरा
जालसू – राजावास बस्सी – जटवाडा
तूंगा – तूंगा जमवारामगढ़ – दंतालामीणा
आंधी – सानकोटड़ा शाहपुरा – हनुतिया
विराटनगर – तेवडी पावटा – दांतली
कोटपूतली – नारेहड़ा
16 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप—
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
बगरू 18,19 राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय लिंक रोड बगरू
बस्सी 15 खण्डेलवाल धर्मशाला, कल्याण गंज बस्ती
चौमूं 18,19 सामुदायिक भवन, कचोलिया
किशनगढ़ रेणवाल 10 आंगनबाड़ी केन्द्र खटीक मोहल्ला
जोबनेर 8 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 8 शेखावत मैरिज गार्डन, फुलेरा
सांभरलेक 8 माली धर्मशाला, दूदू रोड, सांभरलेक
शाहपुरा 13 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
विराटनगर 10,11,12 रामलीला मैदान, विराटनगर
नरायणा 8 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चौक
मनोहरपुर 24 नगर पालिका कार्यालय, मनोहरपुर
पावटा 16,17,18 रामलीला मैदान पावटा
कोटपूतली सरुण्ड पंचायत भवन
चाकसू 14,15 सामुदायिक भवन, वार्ड नंबर-14