इमरान की पत्नी बुशरा बीबी ने ‘गैर इस्लामी निकाह’ मामले में सजा निलंबन के लिए याचिका दायर की

ram

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की पत्नी बुशरा बीबी ने शनिवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर फर्जी विवाह मामले में सजा निलंबित करने और बाद में उन्हें रिहा करने का अनुरोध किया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इद्दत मामले नाम से चर्चित एक मामले में दोषी ठहराया गया था। उन्होंने इद्दत काल में कथित रूप से शादी की थी। ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के अनुसार बुशरा की याचिका में कहा गया है, ‘‘ न्याय के हित में यथाशीघ्र याचिकाकर्ता (बुशरा) की सजा को निलंबित करने का फैसला करना जरूरी है। ’’

बुशरा बीबी ने अपने वकील सलमान सफदर के मार्फत यह याचिका दायर की है। बुशरा बीबी को ‘लंबे समय से जेल में रहने’ पर दुख प्रकट करते हुए याचिका में उनकी सजा के निलंबन के उनके अधिकार पर बल दिया गया है। खान (71) कई मामलों में दोषी ठहराये जाने के बाद से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

बुशरा बीबी (41) भी उसी जेल में हैं। दोनों को इस साल फरवरी में सात-सात साल की कैद की सजा सुनायी गयी थी। इससे पहले एक निचली अदालत ने उनके निकाह को फर्जी पाया था। बुशरा के पूर्व पति ने यह कहते हुए उनकी शादी को अदालत में चुनौती दी थी कि यह उनकी इद्दत अवधि में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *