एआई स्किल्स बढ़ाना है तो देर न करें, गूगल दे रहा 5 फ्री ऑनलाइन कोर्स

ram

नई दिल्ली। आजकल जॉब सेक्टर में ऐसे पेशेवरों की मांग बढ़ रही है, जिनको एआई में कौशल के साथ एआई में इंट्रेस्ट भी हो। लेकिन एआई के विकास के साथ ही इस क्षेत्र में न सिर्फ नौकरियों के मौके बढ़ रहे हैं, बल्कि युवाओं का भी इस क्षेत्र में रुझान बढ़ रहा है। युवा अब ऐसी फील्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, जहां पर उनको नौकरी के बेहतरीन मौके मिलें और अपने काम में कुछ रचनात्मक तरीके से सीखने का मौका मिले। एआई में युवाओं की रुचि को विकसित करने के उद्देश्य से गूगल ने एआई से संबंधित 5 फ्री ऑनलाइन कोर्स की शुरूआत की है। जो युवाओं को एआई की बारीकियों से अवगत कराएगा। ऐसे में अगर आप भी एआई में अपने कौशल व रचनात्मकता को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप भी गूगल के पांच फ्री ऑनलाइन कोर्स को कर सकते हैं।

गूगल एआई एसेंशियल स्पेशलाइजेशन
यह ऑनलाइन कोर्स 4 घंटे का है और यह कोर्स शुरुआती स्तर के युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है। इस कोर्स के पाठ्यक्रम में कुल 5 मॉड्यूल शामिल हैं। इस कोर्स के दौरान युवाओं को मैक्सिमाइज प्रोडक्टिविटी विथ एआई टूल, एआई रिस्पांसिबिलिटी, एआई का परिचय, आर्ट ऑफ प्रॉम्प्टिंग और एआई कर्व जैसे विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इंट्रोडक्शन टू जेनरेटिव एआई
यह ऑनलाइन कोर्स 45 मिनट का है। इस कोर्स के दौरान जेनरेटिव एआई की बारीकियों से युवाओं से परिचित कराया जाएगा। बता दें कि यह माइक्रो लर्निंग कोर्स है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को यह समझाना है कि जेनरेटिव एआई क्या है और इसका कैसे उपयोग किया जाता है। साथ ही युवाओं को यह भी बताया जाएगा कि पारंपरिक मशीन लर्निंग मेथड से कैसे अलग है।

लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स
लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स एक शुरूआती लेवल का माइक्रो लर्निंग ऑनलाइन कोर्स है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रॉम्प्ट ट्यूनिंग और लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स को विकसित करने के लिए LLM का इस्तेमाल कैसे किया जाए, इन विषयों से अवगत कराया जाना है। इस कोर्स में प्रतिभागियों की सुविधा के लिए विषय से संबंधित क्विज और रीडिंग को भी शामिल किया गया है।

रिस्पांसिबल एआई
इस 30 मिनटके ऑनलाइन कोर्स का उद्देश्य प्रतिभागियों को रिस्पांसिबल एआई से अवगत कराना है। यह इसलिए जरूरी है कि गूगल अपने गूगल अपने एआई प्रोडक्ट में रिस्पांसिबल एआई का इस्तेमाल कैसे करता है। इन विषयों के बारे में प्रतिभागियों को गहराई से जानकारी दी जाएगी। वहीं कोर्स की रूपरेखा को अच्छे तरीके से समझने के लिए 7 मिनट का वीडियो लेक्चर और क्विज भी शामिल है।

इंट्रोडक्शन टू वर्टेक्स एआई स्टूडियो
बता दें कि यह कोर्स दो घंटे का फ्री ऑनलाइन कोर्स है। इसमें कोर्स से संबंधित सिर्फ एक मॉड्यूल शामिल है। कोर्स के दौरान उम्मीदवारों को प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, प्रोटोटाइपिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट और जेनरेटिव एआई जैसे सब्जेक्ट्स से अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *