बहरोड़। कुंड रोड़ पर गांव खातनखेड़ा स्टैंड के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी सिर पर चोट लगने से गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि खातनखेड़ा गॉव के रहने वाले घासीराम ने रिपोर्ट दी है कि उसका भतीजा वीरेंद्र सिंह 40 पत्नी ममता के साथ रात करीब 2 बजे शादी समारोह से बाइक पर लौट रहा था। इस दौरान हरियाणा नंबर की कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वीरेंद्र की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। राहगीरों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां वीरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
कार-बाईक दुर्घटना में पति की मौत, पत्नि घायल
ram