बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में पिछली बीती रात को पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक लग्जरी बस से भारी मात्रा में मावा,दूध व मिठाई पकड़ी है। यह कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकड़े के नेतृत्व में हुई। जहां चरकडा गांव ना के पर बस को रूकवाकर पुलिस ने तलाशी ली तो अंदर 113 पीपों में मावा,13पींपों में रसगुल्ले व 200 लीटर दूध मिला। इस खाद पदार्थ सवारी लग्जरी बस से परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए जब्त किया और खाध विभाग को सूचित किया। अब खाध विभाग यह पता लगाएगी कि यह मावा व दूध तथा मिठाई नक़ली तो नहीं है।
लग्जरी बस में पकड़ा भारी मात्रा में मावा,दूध व मिठाई, खाध विभाग करेगा जांच
ram