विशाल कलश यात्रा और ध्वजा यात्रा,विशाल भंडारे का आयोजन, रात्रि में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव हुआ

ram

टपूकड़ा कस्बे के प्रसिद्ध नोला धाम स्थित श्री श्याम मन्दिर में आठवां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के अवसर बड़ी धूमधाम से कलश यात्रा और ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा कस्बा श्याम के रंगों में रंगा हुआ नजर आया। नौला धाम मंदिर से शुरू हुई।विशाल कलश यात्रा और विशाल ध्वजा यात्रा पूरे टपूकड़ा कस्बे चौक से होते हुए झिवाना स्टैंड से मुख्य बाजार होती हुई वापस प्रसिद्ध नौलाधार मंदिर श्री श्याम मंदिर में पहुंची। यहां पर चांदी के रथ में विराजमान प्रभु श्री श्याम की महा आरती उतार कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।तत्पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन प्रारंभ हुआ।भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रशाद ग्रहण किया।कलश यात्रा के दौरान बाबा श्री श्याम के भजनों पर महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी झूमते हुए नजर आए। लख दातार की जय और खाटू वाले श्याम की जय से पूरा कस्बा गूंजायमान हो गया, जगह-जगह पर फूलों की वर्षा कर लोगों ने भव्य स्वागत किया। नोला शाम श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम मित्तल ने बताया कि 6 फरवरी 2017 में नौला धाम श्री श्याम मंदिर में प्रभु श्री श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। उसके बाद से हर वर्ष इसी तरह श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें अनेक प्रकार की सुंदर झांकियां और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पूरे टपूकड़ा कस्बे में कलश और ध्वजा यात्रा का आयोजन होता है। रात्रि में प्रभु श्री श्याम के भजनों का प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा गुणगान किया जाएगा साथ ही सुंदर और भव्य झांकियां भी प्रदर्शित की जाएगी कलश और ध्वज यात्रा के दौरान भी प्रभु श्री राम सहित अनेक देवी देवताओं की सुंदर और भव्य झांकियां का प्रदर्शन किया गया।शोभा यात्रा व जागरण के दौरान उपस्थित दर्शकों को भी ड्रॉ निकालकर पारितोषिक दिये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *